kuldeep yadav creates big record after taking five wickets haul against west Indies at Rajkot test on day 3 of the first test match, helping Indian to register their first win of the two match test series. Kuldeep yadav become second indian bowler to take five wickets haul in all formats of cricket.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा है। वेस्टइंडीज की पहली पारी अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे तीसरे दिन 181 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 468 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में पूरी टीम 196 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने पारी और 272 रन की बड़ी जीत हासिल कर ली। इसके अलावा दूसरी पारी में भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार पांच विकेट हॉल दर्ज किया। कुलदीप ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लिया। इसी के साथ कुलदीप सभी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
#teamindia, #kuldeepyadav, #kohli, #prithvishaw